हमारे बारे में श्री सुमंगलम्
A step to help needy.
Our Objectives
श्री सुमंगलम् सेवा ट्रस्ट
समाज के कुछ अत्यंत संवेदनशील लोगों द्वारा बनाया गया सेवा ट्रस्ट है। यह निराश्रित व निर्धन बुज़ुर्ग महिलाओं और वृद्धजनों के लिए समर्पित है।
प्रयागराज से मात्र 18 किलोमीटर दूर मौजपुर मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र के पीछे गंगा जी के तट पर स्थित ग्राम चांडी में "सुमंगलम् परिसर" स्थापित है, जहाँ रक्त संबंध न होते हुए भी एक सामूहिक परिवार की संकल्पना चरितार्थ हो रही है। आज हमारा समाज एकल परिवार की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है, जो दीर्घकाल के लिए हानिकारक है।
👉 अपनी माताएँ और बहनें कैसे किसी पर बोझ बन सकती हैं?
👉 कैसे कोई भाई या परिजन अपने ही परिजनों को किसी आश्रयालय या अनाथ आश्रम में रहने के लिए मजबूर कर सकता है?
जो हमारी संस्कृति के विरुद्ध और नैतिक दृष्टि से किसी पाप से कम नहीं है।
लेकिन दुर्भाग्य से आज इसी समाज में अनाथालय भी हैं और नारी निकेतन भी। आखिर रघुनाथ और विश्वनाथ के देश में कोई अनाथ कैसे हो सकता है? जब आप अपने को छोड़ते हैं तो उसी समय इसी समाज के सैकड़ों हाथ सहायता के लिए खड़े हो जाते हैं। आपकी जिम्मेदारी समाज पर आ जाती है और समाज भी उसे हंसते-हंसते स्वीकार कर लेता है, वह भी अपने की तरह।
श्री सुमंगलम् सेवा ट्रस्ट अपने सूक्ष्म संसाधनों के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी पूरी करते हुए निराश्रित एवं निर्धन बुज़ुर्गों और महिलाओं को उचित शिक्षा व सम्मान देकर समाज में पुनः स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। सुमंगलम् परिसर में बच्चों सहित लगभग 55 सदस्यों का परिवार किसी खेलते-कूदते परिवार की तरह अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय बिता रहा है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर वृद्धों की दवाई तक की चिंता सेवा ट्रस्ट समाज के सहयोग से करता है। अतः श्री सुमंगलम् उनके सर्वांगीण विकास में आपके साकार सहयोग का आह्वान करता है।.
City Office
Shri Sumangalamचांडी, नैनी, प्रयागराज-211010,
Allahabad (U.P.) India
Contact Person: Ajit Bahadur
Project Site
Sumangalam ParisarGram: Chandi
Post: Kharsara
TSL: Naini
Dist: Allahabad
211010 Uttar Pradesh India